Advertisement

धोखाधड़ी : कस्टमर को बिल पेंडिंग बताकर प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन डाऊनलोड कराई

अब सायबर अपराधी गैस एजेंसी के नाम से लगा रहे चपत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:वर्तमान में जालसाजों द्वारा विभिन्न अलग-अलग मोबाईल नंबरो से कॉल कर अपने आपको अवंतिका गैस एजेंसी का अधिकारी या कर्मचारी बताकर कस्टमर का बिल पेंडिग बोलकर उसको अपडेट करने का बताकर उसके मोबाईल में प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर या व्हाट्स-एप पर ए.पी.के. फाईल भेजकर कस्टमर से नेट बैकिंग या उसके खाते और एटीएम डिटेल प्राप्त कर आनलाईन रुपया ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की जा रही है ।

 

सायबर फ्रॉड करने वालों के द्वारा अलग-अलग मोबाईल नंबरों से कॉल कर अपने आपको अवंतिका गैस एजेंसी का अधिकारी या कर्मचारी बताकर कस्टमर का बिल पेंडिग बोलकर उनका कनेक्शऩ काटने का बताया जाकर फिर पेंडिग बिल को अपडेट करने का बताकर कस्टमर के मोबाईल में प्ले स्टोर के माध्यम से रिमोट एपलीकेशन डाउनलोड करवाकर उसके मोबाईल का एक्सेस प्राप्त कर या व्हाट्स-अप पर त्र्रस् क्चढ्ढरुरु क्कष्ठ्रञ्जश्व.्रक्क्य फाईल भेजकर मोबाईल हेंडसेट का एक्सेस प्राप्त किया जा रहा है या कस्टमर से काँल पर ही नेट बैकिंग या उसके खाते और एटीएम डिटेल प्राप्त कर आनलाईन रुपया ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की जा रही है ।

Advertisement

यह रखें सावधानियां

कॉलर द्वारा आपके संबंध में बतायी गयी जानकारी पर विश्वास ना करते हुए कोई भी एप्लीकेशऩ या ए.पी.के. फाईल डाउनलोड ना करें।

Advertisement

काँलर को अपने नेट बैकिंग या बैक खाते या ए.टी.एम. कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी प्रदाय ना करें ।

किसी प्रकार का कोई संदेह है तो अवंतिका गैस लिमिटेड के लेंड-लाईन नंबर 0731-6712222 पर सम्पर्क करें।

अपराध घटित होने पर सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करें।

Related Articles