अब उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, 2 लापता, घरों में घुसा मलबा

दुकानें-बाजार भी तबाह, गाडिय़ों को नुकसान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
70-80 घरों में करीब 2 फीट तक मलबा जमा
नईदिल्ली, एजेंसी। उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में अब बादल फट गया है। हादसा रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ। आसपास के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ों में काफी नुकसान हुआ। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि थराली तहसील मुख्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में कई जगहों पर तबाही मच गई क्योंकि स्थानीय नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। चेपड़ों गांव में एक व्यक्ति लापता है, जबकि सागवाड़ा में एक घर पर मलबा गिरने से एक लडक़ी दब गई। दोनों गांवों में मिलाकर कुल 70-80 घरों में करीब 2 फीट तक मलबा घुस गया। थराली को जोडऩे वाला कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे मिंग गधेरा के पास मलबा आने के कारण बंद हो गया है। उत्तराखंड में पिछले 18 दिनों में बादल फटने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 5 अगस्त को धराली में बादल फटा था, जिसमें 5 की मौत हुई थी।
उज्जैन समेत 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
एमपी में इस सीजन 33.6 इंच बारिश
भोपाल। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज बारिश का दौर बना रहेगा। शनिवार के लिए उज्जैन समेत 13 जिलों में अलर्ट है। भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश हुई है। नर्मदापुरम में चार दिन से तवा डेम के गेट लगातार खुले हुए हैं। बुधवार को सीजन में दूसरी बार 13 में से 5 गेट खोले गए थे, जो अब तक खुले हुए हैं। शनिवार सुबह 8 बजे तीन गेट पांच फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं। करीब 25,800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और आलीराजपुर में भारी बारिश हो सकती है।