Google Pay पर अब गोल्ड लोन भी मिलेगा

By AV NEWS 1

देशभर में Google Pay यूजर्स के लिए अब से गोल्ड लोन उपलब्ध होगा। इसके लिए गूगल ने मुथूट फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है। लोन के लिए क्या प्रोसेस होगी अभी इसकी जानकारी कंपनी ने हीं दी है। गूगल पे ने अपनी लोन लिमिट को भी 5 लाख रुपए तक बढ़ा दिया है।

गूगल ने AI स्किल हाउस लॉन्च किया है, जो स्टूडेंट्स, जॉब सीकर (नौकरी चाहने वालों), एजुकेटर्स, डेवलपर्स और सिविल ऑफिसर्स के लिए AI कोर्स वाला एक एजुकेशनल प्रोग्राम है।

पेश किए जा रहे कुछ कोर्स में जनरेटिव AI का परिचय, जिम्मेदार AI का परिचय और बड़े लैंग्वेज मॉडल का परिचय शामिल हैं।वे यूट्यूब और गूगल क्लाउड स्किल बूस्ट प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध होंगे। ये कोर्स इंग्लिश लैंग्वेज में उपलब्ध हैं, और जल्द ही 7 भारतीय भाषाओं में भी आएंगे।

Share This Article