महाकाल मंदिर क्षेत्र में अब नहीं बना सकेंगे रील्स

कलेक्टर की अनुमति के बाद मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंदिर प्रशासन ने बनाया एक्शन प्लान, आज कलेक्टर को होगा पेश

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर क्षेत्र में अब दर्शनार्थी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल नहीं कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने फिल्मी गीतों पर बनाए जाने वाले रील्स पर नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसे आज कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह को प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर की अनुमति के बाद मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा।

महाकाल मंदिर दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थी, खासकर युवा मंदिर परिसर में फिल्मी गीतों पर डांस कर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसको लेकर मंदिर के पुजारियों में भी नाराजी बढ़ रही है। मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है लेकिन फिर भी कई दर्शनार्थी मोबाइल लेकर प्रवेश कर जाते हैं।

इतना ही नहीं कई युवा फिल्मी गीतों पर डांस कर रील्स बनाने लगे हैं। हाल ही एक युवती की रील्स सुर्खियों में आई है जिसने फिल्मी गीत ‘ये दिल तो प्यार मांगे है…’ पर महालोक में भगवान शिव की प्रतिमा के सामने नृत्य किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंदिर प्रशासन ने कर्मचारियों के लिए बीट सिस्टम भी तैयार किया है।

महालोक में भी बनने लगी रील्स

महाकाल मंदिर परिसर में पहले कुछ मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब महालोक परिसर में भी युवा रील्स बनाने लगे हैं। मंदिर प्रशासन ने महालोक परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं लगाया है ताकि दर्शनार्थी महाकाल मंदिर यात्रा को अपने मोबाइल में सहेज सकें। परिसर में सेल्फी लेने के प्रति युवाओं में खासा आकर्षण रहता है।

एक्शन प्लान बनाया है

महाकाल मंदिर में मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का एक्शन प्लान बनाया है। अनुकूल जैन, प्रशासक महाकाल मंदिर

ये तीन बड़े मामले भी आ चुके सामने

एक साल पहले मनीषा रोशन नामक महिला ने फिल्मी गाने ‘रग रग में इस तरह तू समाने लगा’ पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था। मामले में मनीषा के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया था।

दिसंबर 2022 में मंदिर सुरक्षाकर्मी वर्षा नवरंग और पूनम सेन ने विश्रामधाम परिसर में फिल्मी गीतों पर वीडियो बनाया था, जिस पर दोनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया था। एक वीडियो में फिल्म खून भरी मांग के गाने ‘जीने के बहाने हैं लाखों’ और फिल्म जुदाई के गाने ‘प्यार प्यार करते करते’ पर डांस किया था।

सितंबर 2018 में मुंबई की एक मॉडल ने भी वीडियो बनाकर वायरल किया था। मॉडल ने पूजा अर्चना के साथ अपने डांस का वीडियो बनाया था। इसका विरोध उठने के बाद मॉडल ने इंस्टाग्राम से हटा लिया था।

Related Articles