Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारअब कालेज नहीं कर पाएंगे मनमानी…

अब कालेज नहीं कर पाएंगे मनमानी…

विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कॉलेजों में छात्रवृत्तियों की गड़बड़ी रोकने और विधार्थियों की उपस्थिति को सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने को अनिवार्य किया गया है। ऐसा होने के बाद कॉलेज छात्र-छात्राओं की हाजिरी में मनमानी नहीं कर पाएंगे। हाजिरी के संबंध में शासन ने कलेक्टर्स को भी पत्र लिखे है।

मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, बीएड, बीई, समेत कई पाठ्यक्रमों में सीट भरने के लिए कई कॉलेज आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दे देते थे ताकि सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति मिल सके। इसमें कुछ विद्यार्थी अपने दस्तावेज लगा देते थे लेकिन कॉलेजों में नियमित नहीं होते थे फिर भी इनकी छात्रवृत्ति निकल जाती थी। ऐसे कॉलेज बिना कक्षा लगाए ही विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत बता देते थे। ऐसी तमाम समस्याओं को खत्म करने के लिए विभाग ने अब आधार बेस बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।

सरकार ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आधार नंबर आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य किया है। बायोमेट्रिक उपस्थिति हर कॉलेज के लिए होगी। विद्यार्थियों को प्रतिदिन की उपस्थिति इसी आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज करनी होगी। इसके आधार पर वर्ष 2023-24 की छात्रवृत्ति जारी की जाएगी। इस बदलाव से उन कालेजों को समस्या आ गई है जो अभी तक छात्रवृत्ति के लालच में विद्यार्थियों की डमी दाखिला कर लेते थे। सरकार ने सभी कॉलेजों को बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।

ऑफलाइन हाजिरी मंजूर नहीं

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी की हर दिन बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी। जो कॉलेल ऑफलाइन हाजिरी भेजेंगे उसे विभाग द्वारा मंजूर नहीं किया जाएगा। ऐसे कालेजों को छात्रवृत्ति के आवेदन को भी मान्य नहीं किया जाएगा। सरकार की तरफ से सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र जारी कर कालेजों में विभाग के माध्यम से बायोमेट्रिक हाजिरी लगवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।

विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी का नियम पूर्व से है। शासन के निर्देशानुसार इस मामले में अब सख्ती की जा रही है। नियम का पालन सभी कॉलेजों को करना होगा।
डॉ.अर्पण भारद्वाज,
अतिरिक्त संचालक उच्चशिक्षा उज्जैन।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर