अब कब्र खोद कर निकालेंगे शव, होगा अंतिम संस्कार

By AV NEWS

नृसिंहघाट के पास नदी से मिली लाश की शिनाख्त

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नदी से मिली लाश को लावारिस समझकर पुलिस ने शव का पीएम कराया और दफना दिया। शाम को ही लाश की पहचान हो गई। अब पुलिस कब्र से लाश निकालकर परिजनों के सुपुर्द करेगी।

महाकाल थाना पुलिस ने नृसिंहघाट के पास नदी से शनिवार को अज्ञात युवक का शव बरामद किया। लाश की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया। शाम को चिमनगंज थाने से सूचना मिली कि फाजलपुरा में रहने वाला युवक लापता है। दोनों थानों की पुलिस ने लाश के फोटो शेयर किए। लापता के परिजनों को दिखाए। परिजनों ने शव की पहचान दीपक पिता महेश सोलंकी 26 वर्ष निवासी फाजलपुरा के रूप में की।

एसडीएम से लेना होगी परमिशन

पुलिस ने बताया कि दफनाए शव को कब्र से निकालकर परिजनों के सुपुर्द करने से पहले एसडीएम से परमिशन लेना होगी। तहसीलदार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला जाएगा। परिजन उसकी शिनाख्त करेंगे जिसके बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। महेश सोलंकी ने बताया कि बेटे का शव लेकर विधिवत अंतिम संस्कार करेंगे।

उपवास था, पूजन कर निकला था

महेश सोलंकी ने बताया कि दीपक नवरात्रि के उपवास रख रहा था। शुक्रवार शाम वह घर से निकला था। वापस नहीं आने पर शनिवार सुबह चिमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने गए। पुलिस ने कहा कि शाम तक इंतजार कर लो। शाम को गए तो पुलिस ने दीपक के शव का फोटो दिखाया। दीपक ताला बेचने का काम करता था। उसकी शादी हुई लेकिन तलाक हो गया था।

Share This Article