अब रोड सिक्सलेन होगा या फोरलेन, बना असमंजस

पिपलीनाका से भैरवगढ़ रोड पर 14.51 करोड़ की लागत से टू लेन ब्रिज बनाने की तैयारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नया टू लेन ब्रिज बनाने की तैयारी, ठेकेदार को सौंपा काम
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पिपलीनाका से भैरवगढ़ तक सिक्स लेन की योजना को लेकर अब पसोपेश की स्थिति बन गई है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी नया ब्रिज टू लेन ही बना रहा, जबकि यूडीए ने सिक्स लेन की जगह फोरलेन रोड का नया टेंडर अब तक जारी नहीं किया है। यूडीए को शासन स्तर से नए निर्देश भी नहीं मिल सके हैं। नया ब्रिज टू लेन बनने से इतना साफ हो गया है कि यह अब फोरलेन हो जाएगा। इससे संकेत यह लिया जा रहा है कि रोड भी फोरलेन ही बनाया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के इस फैसले से फिलहाल शांति का सेतु बन गया है। पिपलीनाका से भैरवगढ़ तक सिक्स लेन रोड बनाने की योजना है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों के विरोध को देखते हुए योजना में बदलाव की संभावना मानी जा रही है। सिक्सलेन रोड बनने की खबर से पार्षद सहित क्षेत्रीय लोगों की नींद उड़ गई थी, क्योंकि सिक्स लेन रोड बनने से कई मकान दायरे में आ रहे थे। स्थिति यह थी कि कुछ मकान तो पूरी तरह से साफ हो जाते। लोगों ने सिक्स लेन रोड बनाने का जमकर विरोध किया था। क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोत ने सरकार और संगठन और सरकार को पत्र भी लिखा था। रोड सहित ब्रिज अब फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सिक्स लेन रोड की योजना यूडीए ने बनाई है और इसका टेंडर पिछले माह अगस्त में जारी किया था। इसको लेकर यूडीए अभी पसोपेश की स्थिति में है। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर अभी उच्च स्तर पर चर्चा चल रही है और अंतिम निर्णय होना बाकी है।
14.51 करोड़ रुपए से टू लेन ब्रिज बनाने की तैयारी
पिपलीनाका से भैरवगढ़ मार्ग पर पीडब्ल्यूडी ब्रिज द्वारा 14.51 करोड़ रुपयों से नया टू लेन ब्रिज बनाया जाएगा। यह 175 मीटर लंबा होगा। इसका ठेका दे दिया गया है और विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा फाउंडेशन लेवल भी स्वीकृत कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा अपने कंसल्टेंट के माध्यम से ड्राइंग और डिजाइन प्रस्तुत की गई है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति 29 मार्च को दी गई थी। हालांकि ब्रिज पहले से टू लेन ही बनाने की योजना है, लेकिन सिक्स लेन रोड बनाने का सर्वे शुरू होने से विरोध की स्थिति बन गई थी।
टू लेन बना रहे नया ब्रिज
पिपलीनाका से भैरवगढ़ रोड के बीच हम टू लेन ब्रिज बनाएंगे। इसकी तैयारी पूरी कर दी गई है। अभी टू लेन ब्रिज बना है, जिससे यह फोरलेन हो जाएगा।
पीएस पंत, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी ब्रिज