एमआईसी में आज होंगे अहम फैसले
उज्जैन।शहर में अब यूनिपोल बोर्ड और केंटीलेवर बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर में प्राप्त दरों की स्वीकृति पर आज दोपहर को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में होने वाली एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा लोकायुक्त जांच के घेरे में आए अधिकारियों पर अभियोजन स्वीकृति देने के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
महापौर की नवगठित एमआईसी की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर फैसला किया जाएगा। पब्लिक पार्टनरशिप प्राइवेट योजना में विज्ञापन के लिए यूनीपोल बोर्ड और केंटिलीवर बोर्ड लगाए जाएंगे। टेंडर में आई दरों पर स्वीकृति का विचार किया जाएगा।
अरुण जैन, रामबाबू शर्मा पर चलेगा केस
अपराध क्रमांक 141/2912 में उपनिरीक्षक रामकुमार सावन, सहायक संपत्तिकर अधिकारी रमेशचंद्र रघुवंशी, सहायक यंत्री अरुण जैन के खिलाफ न्यायालय के केस में अभियोजन स्वीकृति।
अपराध क्रमांक 43/2021 में तत्कालीन भवन अधिकारी अरुण जैन और रामबाबू शर्मा के मामले में अभियोजन स्वीकृति।
फ्रीगंज स्थित गुरुनानक मार्केट के सामने कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण की रिवाइज्ड स्वीकृति पर विचार।