अब विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन का नाम करेगा रोशन…

ढाई करोड़ रुपयों से होगा जीर्णोद्धार, ओपन आर्ट गैलरी बनेगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बांगड़ बाल भवन की जगह लगेगी सिक्कों की प्रदर्शनी

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। कोठी रोड स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर अब करीब ढाई करोड़ रुपयों से नया रूप लेने जा रहा है। इसके जीर्णोद्धार की योजना तैयार हो गई है, जिसे जल्द ही संस्कृति विभाग हरी झंडी देगा। प्रोजेक्ट के तहत अब दुकानें तोड़कर ओपन आर्ट गैलरी बनाई जाएगी और बड़ा वातानुकूलित ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।

advertisement

बांगड़ बाल भवन की जगह सिक्कों की स्थाई प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विक्रमादित्य शोधपीठ के माध्यम से विक्रम कीर्ति मंदिर का जीर्णोद्धार करने की योजना तैयार की गई है, जिसको लेकर संस्कृति विभाग की बैठक में मंथन कर कोई निर्णय लिया जाएगा। ढाई करोड़ लागत से विक्रम कीर्ति मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। अभी इसका ऑडिटोरियम नाटकों के मंचन के अनुकूल नहीं है। इस कारण इसका आकार बढ़ाकर नाटकों के मंचन के अनुकूल बनाया जाएगा। परिसर में बनी दुकानों को तोड़कर ओपन आर्ट गैलरी बनाई जाएगी ताकि कलाकारों को अपनी कला की प्रदर्शनी के लिए नि:शुल्क जगह उपलब्ध कराई जा सके।

बांगड़ बाल भवन पर कब्जा, नोटिस के बाद भी महिला बाल विकास विभाग अड़ा

advertisement

कीर्ति मंदिर परिसर स्थित जिस जगह सिक्कों की स्थाई प्रदर्शनी लगाने की योजना है, वहां महिला बाल विकास विभाग का कब्जा है। इसे हटाने के लिए कलेक्टर नीरजकुमार सिंह द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन विभाग हटने को तैयार नहीं हो रहा। बैठक में यह मुद्दा भी उठ सकता है।

प्रथम प्रधानमंत्री आए थे कीर्ति मंदिर

किसी समय अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन कीर्ति मंदिर में होता था। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्रप्रसाद कीर्ति मंदिर में ही समारोह का उद्घाटन करने आए थे। पुराविद् डॉ. रमण सोलंकी ने बताया कीर्ति मंदिर का गौरवशाली इतिहास रहा है।

योजना बनी है

विक्रम कीर्ति मंदिर का जीर्णोद्धार करने की योजना पर काम चल रहा है।-श्रीराम तिवारी, निदेशक विक्रमादित्य सिद्धपीठ

Related Articles

close