महाकाल मंदिर में बढ़ी श्रद्धालुओं की तादाद, परिसर में प्रवेश रोका

सुबह भीड़ के दबाव के चलते बेहोश हो गया था एक भक्त, इसलिए लिया फैसला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। दिसंबर के अंतिम दिनों में अब श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने लगी है। सोमवार को आम दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह परिसर में भारी भीड़ के चलते एक श्रद्धालु बेहोश भी हो गया जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद परिसर में प्रवेश रोक दिया गया।
पूरिसर के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए जिससे श्रद्धालु परिसर में प्रवेश ना कर सकें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से यह फैसला लिया गया जिसके बाद दर्शनार्थियों से भरा रहने वाला परिसर सूना-सूना नजर आया।
संख्या और बढ़ने का अनुमान
दिसंबर के 22 दिन बीत चुके हैं। कई जगह छुट्टियों की शुरुआत भी हो गई है। इसके चलते देशभर से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। जैसे-जैसे नया साल करीब आता जाएगा दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ती जाएगी। नए साल के मौके पर इसके लाखों में पहुंचने का अनुमान है, इसी को देखते मंदिर में अभी से तैयारियां की जा रही हैं ताकि दर्शनार्थियों को आसानी से और जल्दी दर्शन हो सकें।