Advertisement

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का शपथ अनुष्ठान 30 मार्च को

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का शपथ अनुष्ठान पर्व ‘मैं से हम की यात्रा’ 30 मार्च गुड़ी पड़वा पर उज्जैन में होगा। जिसमें मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र विमला कांसल, राष्ट्रीय महासचिव विनय अनिता जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन रूचि कासलीवाल को शिरोमणि संरक्षक एवं शपथ अधिकारी पुष्पा कासलीवाल द्वारा पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कार्यक्रम संयोजक प्रदीप झांझरी एवं जम्बू जैन धवल ने बताया कि 30 मार्च को चिंतामण रोड स्थित एक रिसोर्ट में प्रात: 9:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। शपथ अनुष्ठान पर्व प्रात: 10:10 बजे से प्रारंभ होगा। कैबिनेट सभा दोपहर 1:30 बजे होगी। मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्नेहलता श्रवण सोगानी होंगे। विशिष्ठ अतिथि मनीष सपना गोधा, गौतम शाह पूर्व महापौर अहमदाबाद रहेंगे।

ध्वजारोहण आर. के. मैना जैन, गिरीश सोनम जैन गिन्नी ग्रुप, चित्र अनावरणकर्ता राजेश कल्पना लॉरेल, चित्र अनावरणकर्ता डॉ. सी. के. ललिता कासलीवाल, दीप प्रज्जवलकर्ता अनिल माधवी शाह, मुकेश रश्मि बाकलीवाल, राजेन्द्र संगीता जैन, समन्वयक राजकुमार पवन पाटोदी रहेंगे। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कल्पना विनायका समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

Advertisement

Related Articles