Advertisement

झांसी ट्रेक पर ओएचई वायर टूटा, मालवा सहित कई ट्रेनें लेट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:झांसी रेलवे ट्रेक पर पर बुधवार-गुरुवार की रात को इंजन के पेंटो में फंसकर ओएचई वायर टूट गया। इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। भोपाल होकर उज्जैन आने वाले अनेक ट्रेन देरी से चल रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मालवा एक्सप्रेस (श्री माता वैष्णदेवी कटड़ा-डॉ.आंबेड़कर नगर) सहित कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटें विलंब से चल रही है। झांसी रेलवे ट्रेक पर धौर्रा और जाखलोन रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार देर रात एक इंजन के पेंटो में फंसकर ओएचई वायर टूट गया।

 

ओएचई टूटने से बीना, झांसी की ओर आने जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनें लेट हुईं। जानकारी अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तीन बजे के आसपास खजुराहो-आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के निकलने के दौरान पेंटो से ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) लाइन का तार टूटने से अप-डाउन की करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं।

Advertisement

सभी यात्री ट्रेनें करीब पांच से 10 घंटे लेट चल रही हैं। इन ट्रेनों को अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया था। अब ट्रेनों को रोक-रोककर आगे बढ़ाया जा रहा है। ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इधर सुबह प्रयागराज एक्सप्रेस भी करीब ५ घंटे विलंब से उज्जैन पहुंची।

यह गाडियां चल रही देरी से : ओएचई लाइन का तार टूटने से झांसी से बीना आने वाली कई ट्रेनें पांच से दस घंटे लेट चल रही हैं। कई ट्रेनों को छोटे रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है।

Advertisement

जिसमें ट्रेन नंबर 12920 मालवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12716 सचखंड एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11078 झेलम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12626 केरला एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति, ट्रेन नंबर 22130 तुलसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12628 कर्नाटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12920 मालवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12184, हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन, ट्रेन नंबर 12807 समता एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें पांच से दस घंटे देरी से चल रही हैं।

Related Articles