Advertisement

ऑइल चोरी करने वाले अवैध शराब के साथ पकड़ाए, माल बरामद किया

उज्जैन। इंगोरिया थाना पुलिस ने किया अवैध रूप से शराब तस्करी करने व ऑइल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। घटना में शामिल एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी के तीन अपराध दर्ज है। आरोपियों से 5 लाख 83 हजार का माल बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इंगोरिया पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को 10 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 7 प्लास्टिक केन मे भरा विद्युत ऑइल 195 लीटर कीमत 5 लाख 83 हजार रुपए बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। 24 अगस्त की रात्री में थाना इंगोरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन लोग एक सफेद रंग की टवेरा कार में देहटा से बालोदाहसन से होते हुए अवैध शराब लेकर खरसोदखुर्द की ओर जाने वाले हैं।

 

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम खेड़ानारायण चामलेश्वर मंदिर के पास रोड पर पहुंचकर एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें 3 संदिग्ध लोग मिले जिनका नाम पता पूछने पर जवाब नहीं दे पाए तब टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें देशी प्लेन शराब की 10 पेटी कार्टुन मिले।

Advertisement

शराब रखने व परिवहन के संबंध में पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा शराब तथा वारदात में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी जब्त कर मौके पर ही थाना क्षेत्र में होने वाले घटित संपत्ति संबधित अपराधों में पूछताछ करने पर अरोपीगणों ने ग्राम खरसोदखुर्द से पास से विद्युत ऑइल भी चुराना बताया, बदमाशों की निशादेही पर 195 लीटर विद्युत ट्रांसफार्मर ऑइल जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया आरोपी संदीप पिता रमेशचंद्र उम्र 25 साल निवासी सुवासा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, चोरी का प्रयास, हत्या का प्रयास, नकबजनी व छेड़छाड़ धाराओं में कुल 3 प्रकरण दर्ज हैं।

Advertisement

Related Articles