चोरी की शंका में पूछताछ के लिये इंदौर से लाते समय वृद्ध की मौत

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन दो दिन पहले उदयन मार्ग की कालोनी स्थित मंदिर के बाहर खड़े स्कूटर की डिक्की से आईस्क्रीम व्यापारी के दो लाख रुपये चोरी होने के मामले में संदिग्ध वृद्ध को माधव नगर पुलिस तुलसी नगर इंदौर से लेकर उज्जैन आ रही थी तभी उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वृद्ध के शव का पीएम कराया है।

पुलिस ने बताया कि स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपये चोरी होने के मामले की जांच में एक स्कूटर नंबर ट्रेस हुआ था जिसको ट्रेस करने पर उक्त स्कूटर राधेश्याम शमा पिता हीरालाल शर्मा 66 वर्ष निवासी तुलसी नगर इंदौर का निकला। पुलिस की सायबर सेल टीम राधेश्याम को पकडऩे बुधवार को इंदौर गई और वहां से वृद्ध राधेश्याम को पकड़कर उज्जैन लाई।
पुलिस कस्टडी में ही राधेश्याम की तबियत बिगड़ी तो उसे माधव नगर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मामले में एसपी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये। सुबह डॉक्टर की पैनल ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वृद्ध के शव का पीएम कराया और वीडियोग्राफी भी कराई। इस दौरान राधेश्याम का बेटा मनोज शर्मा व अन्य परिजन अस्पताल में मौजूद रहे।
वृद्ध ने ही चोरी की थी या संदिग्ध था
पुलिस की सायबर सेल की टीम राधेश्याम शर्मा को तुलसी नगर से पकड़कर उज्जैन ला रही थी। अफसरों का कहना है कि उसकी रास्ते में ही तबियत बिगड़ी तो सीधे अस्पताल ले गये, जबकि उसके घर से लेकर रास्ते भर पुलिस द्वारा राधेश्याम से किस प्रकार पूछताछ की गई। वह चोरी का आरोपी था या पुलिस को उस पर शंका थी इसका खुलासा अफसर अब तक नहीं कर पाये हैं।








