खेत पर वृद्ध ने सल्फास खाया, मौत

उज्जैन। चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में खेत पर शराब पी रहे वृद्ध ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा लिया। बेटा जब शाम को खेत पर पहुंचा तो वह उल्टियां कर रहे थे। इसके बाद तत्काल परिजन उसे चरक अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक का नाम उमराव सिंह पिता केसर सिंह (६०) निवासी आकासौदा है। वह ऑटो चलाता था। उसके पुत्र भगवान सिंह ने बताया मंगलवार को वह खेत पर चारा लेने गया था और पिता भी उसके साथ थे। वहां से लौटते वक्त पिता उमराव सिंह ने कहा कि वह खेत पर ही रुककर शराब पीएंगे और मुझे भेज दिया। इसी बीच उन्होंने सल्फास खा लिया। शाम करीब ४ बजे जब मैं खेत पर वापस आया तो पिता उल्टियां कर रहे थे। उन्हें तुरंत चरक अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। चिंतामन थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने सल्फास खाया, दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत

उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम चांदमुख में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा लिया। उसे परिजनों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां दो दिन बाद मंगलवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में चिंतामण पुलिस ने मर्ग कायम किया है। ग्राम चांदमुख के रहने वाले ३६ वर्षीय अर्जुन पिता रतनलाल परमार ने १२ जुलाई को अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा लिया था। उसके चचेरे भाई देवकरण परमार ने बताया कि तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे तत्काल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां मंगलवार शाम करीब ४.३० बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह हाली का काम करता था और शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। तीन भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था। इधर, बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

close