Thursday, November 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारडंपर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत

डंपर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत

आगर-मालवा। जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे पर पालखेड़ी के समीप डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर 2 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई, दूसरा व्यक्ति घायल है। उसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई आरएस पवार ने बताया कि रविवार को उज्जैन मार्ग पर पालखेड़ी की ओर जा रहे बाइक सवारों को डंपन ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार कन्हैयालाल पिता बापू मालवीय (60) निवासी पालखेड़ी की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार गणपत पिता बापू मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर