उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पैदल घर जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मामले में पंवासा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
70 वर्षीय मृतक का नाम मदनलाल पिता शंकरलाल मंडोर निवासी पंवासा है। उनके पुत्र महेंद्र मंडोर एवं भांजे गोविंद फुलेरिया ने बताया कि वह जूते-चप्पल की दुकान लगाते थे और शनिवार शाम 7 बजे दुकान बंद कर पैदल घर जा रहे थे। पांड्याखेड़ी सिग्नल पर पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने मदनलाल को जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। इसका फायदा उठाकर डंपर चालक फरार हो गया। पंवासा पुलिस उसे तलाश रही है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।