OLX पर कैमरा ऑर्डर किया

बॉक्स खोला तो उड़ गए होश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बॉक्स में निकली ताश की गड्डी व पत्थर…
उज्जैन।ओएलएक्स पर युवक ने कैमरा पसंद कर उसके मालिक को 63 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया। कैमरा मालिक ने कोरियर से बॉक्स भिजवाया जिसमें ताश की गड्डी और पत्थर निकले शिकायत करने पर उसने युवक को रुपये लौटाने से इंकार कर दिया जिस पर युवक ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि सुमित पिता जीवनलाल पाराशर 30 वर्ष निवासी सांदीपनि नगर माधव नगर ने 14 नवंबर को ओएलएक्स एप पर कैमरा पसंद किया।
कैमरा मालिक चक्रधर राउत उर्फ कालीचरण निवासी भुवनेश्वर से बातचीत कर सौदा किया और चक्रधर के अकाउंट में ऑनलाइन 63 हजार रुपये का भुगतान किया।
23 नवंबर को सुमित के पास कोरियर से बॉक्स आया जिसे खोलकर देखा तो बॉक्स में ताश की गड्डी और पत्थर निकले। सुमित ने चक्रधर से संपर्क कर रुपये वापस मांगे तो उसने लौटाने से इंकार कर दिया साथ ही धमकी भी दी। सुमित ने माधव नगर थाने पहुंचकर चक्रधर के खिलाफ धारा 420 के तहत के दर्ज कराया।









