Advertisement

जेल से छूटने पर जुलूस निकाला, घर पर जलाकर फेंके पटाखे, प्रकरण दर्ज

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जांसापुरा का मामला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जांसापुरा में जेल से छूटने पर आरोपी का जुलूस निकालने के दौरान वहां रहने वाले युवक के घर पर पटाखे फेंकने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8.30 बजे आरोपी सलमान के जेल से छूटने का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान जांसापुरा में रहने वाले 28 वर्षीय फरियादी आदर्श पिता भगवानदास प्रजापत के घर के बाहर उसी क्षेत्र में रहने वाले अदनान, नारायण तिवारी और सलमान ने पटाखे फोड़े जिससे आदर्श के घर पर कीचड़ उड़ा। इसके अलावा तीनों ने उसके घर और छत पर भी पटाखे फेंके।

Advertisement

गनीमत रही कि आग नहीं लगी और ना ही घर के किसी सदस्य को क्षति पहुंची। इसके बाद आदर्श ने तीनों से घर साफ करने के लिए कहा जिसके बाद बदमाश नाराज हो गए और उन्होंने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में फरियादी आदर्श प्रजापत की शिकायत पर जीवाजीगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया बदमाशों की तलाश जारी है।

Advertisement

Related Articles