Advertisement

महिला की मौत पर सकल हिंदू समाज ने थाना घेरा, आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ा

उज्जैन। उज्जैन जिले के बडऩगर में महिला के आत्महत्या करने के मामले में हंगामा हुआ। हिंदूवादी संगठन ने बडऩगर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा जमींदोज कर शाम को उसका जुलूस निकाल दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, बडऩगर के गुलाबपुरा निवासी मोनू पिता गुड्डू खां की पत्नी शैलू (22) ने 29 सितंबर को ससुराल वालों की प्रताडऩा के चलते आत्महत्या कर ली थी। वह दो सालों से परिवार को छोडक़र मोनू के साथ बडऩगर में लिव इन में रह रही थी। बाद में दोनों ने निकाह किया था। शैलू की मौत के बाद मंगलवार को हिंदूवादी संगठन सकल हिंदू समाज ने आरोपी मोनू खां की गिरफ्तारी, उस पर लव जिहाद का केस दर्ज करने और घर तोडऩे की मांग लेकर थाने का घेराव किया।

इस दौरान बीजेपी विधायक जितेंद्र पंड्या भी थाने पहुंचे और अधिकारियों को लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान मृतका के भाई दिनेश ने आरोप लगाया कि उसे बिना बुर्का पहने बाहर जाने और मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी। कुरान पढऩे का दबाव बनाया जाता था। प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गुलाबपुरा स्थित आरोपी मोनू खां के मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से जमींदोज कर दिया।

Advertisement

पांच पर प्रकरण दर्ज : टीआई अशोक पाटीदार ने बताया मामले में मृतका के पति मोनू खां, ससुर गुड्डू खां पिता अब्दुल मजीद, सास शहनाज बी, देवर सोनू और ननद तबस्सुम के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और लव जिहाद का प्रकरण दर्ज किया है। मोनू खां और गुड्डू खां को हिरासत में लिया है।

आरोपी का जुलूस निकाला : मंगलवार शाम पुलिस ने आरोपी मोनू खां का जुलूस निकाल दिया। इस दौरान वह कान पकडक़र उठक-बैठक लगाते हुए कहता रहा कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।

Advertisement

Related Articles