गोवंश-शराब तस्करी का एक आरोपी पकड़ाया, दूसरे की तलाश

पिकअप से मिले थे गोवंश और कार से शराब, जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पिछले दिनों में बोलेरो पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे गोवंश और शराब ले जाने के मामले में इंगोरिया पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी का साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
30 नवंबर को भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर इंगोरिया पुलिस ने तस्करों का पीछा कर पिकअप में क्रूरतापूर्वक भरे 5 मवेशी को मुक्त करवाया था और उसके कैबिन से प्लास्टिक की दो केन से 30-30 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी। वहीं पिकअप के आगे चल रही कार से ३० लीटर कच्ची शराब जब्त की थी। हालांकि, चालक भाग निकले थे। वाहनों के नंबर के आधार पर पुलिस उनका पता लगाने में जुटी थी। शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पिकअप में गोवंश ले जाने वाला तस्कर ग्राम घौंसला का रहने वाला है और गांव में घूम रहा है। इसके बाद इंगोरिया पुलिस ने राघवी थाना पुलिस की मदद से रामचरण उर्फ सागर पिता मांगीलाल मोंगिया (41) निवासी इंदिरा आवास मोहल्ला, घौंसला को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने एक साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। फिलहाल साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
और भी लोग हैं शामिल: टीआई दीपेश व्यास ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से तस्करी के धंधे में और भी लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ राघवी थाने में ७ प्रकरण पहले से दर्ज हैं। उसके फरार साथी की पहचान कर ली है जिसे भी एक-दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









