मारुति परिसर में हत्या करने वाला एक आरोपी पकड़ाया, अब दूसरे की तलाश

सांवरिया सेठ जाने से इंकार करने पर दिया था वारदात को अंजाम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित मारुति परिसर कॉलोनी में 10 जून को युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
दरअसल, ३५ वर्षीय मृतक नवीन राव पिता डोंडीराम ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। 10जून को शाम करीब 5.35 बजे वह अपने घर पर ही था। इस दौरान उसके दो दोस्त अज्जू उर्फ अजय यादव और संदीप वर्मा एक्टिवा से नवीन के घर पहुंचे। दोनों उसे घर से थोड़ा दूर ले गए और सांवरिया सेठ ले जाने की जिद करने लगे। नवीन ने मना किया तो दोनों चाकू मारकर भाग निकले थे। मामले में पंवासा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी संदीप वर्मा को धरदबोचा, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज सामने आया था
घटना का 2 मिनट 26 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें अजय यादव और संदीप वर्मा दोनों एक्टिवा पर सवार होकर नवीन के घर आते दिखाई दे रहे हैं। दोनों नवीन को घर से थोड़ा आगे ले जाते हैं और चाकू मारकर फरार हो जाते हैं।
एक आरोपी को श्री सिंथेटिक्स की ओर से पकड़ा है। दूसरे की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। – गमरसिंह मंडलोई, टीआई, थाना पंवासा