साड़ी कारोबारी की कार में एक बदमाश ने आग लगाई, दूसरा बनाता रहा वीडियो

एलपी भार्गवनगर में दो नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देवास रोड स्थित एलपी भार्गव नगर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दो बदमाशों ने व्यवसायी की कार में पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। एक बदमाश ने पत्थर से कार का कांच फोड़ा, फिर भीतर पेट्रोल छिडक़ा और आग लगा दी, जबकि दूसरा इस घटना का मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी यह घटना कैद हुई है।

सतीगेट पर शहनाई साड़ी के नाम से कारोबार करने वाले व्यवसायी नरेश धनवानी के साथ यह घटना हुई है। धनवानी का निवास एलपी भार्गव नगर में है। रात में उन्होंने अपनी कार घर के सामने पार्क की थी। करीब 3 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश यहां पहुंचे, दोनों ने सफेद कपड़ा सिर और चेहरे पर डाल रखा था। बमुश्किल एक से डेढ़ मिनट में कार में आग लगाकर दोनों फरार हो गए। दमकल यहां पहुंचती तब तक पूरी कार जल चुकी थी।
व्यवसायी नरेश धनवानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से साफ पता चलता है कि आरोपी किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर इस वारदात को अंजाम देने आए थे इसीलिए उन्होंने खुद भी घटना के वीडियों बनाए। धनवानी ने बताया कि मेरी तो किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं है। व्यवसायी नरेश धनवानी प्रॉपर्टी संबंधी कारोबार भी करते हैं, संभव है कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें धमकाने के लिए यह घटना करवाई गई हो। फिलहाल माधवनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









