ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में 4 बहनों के इकलौते भाई की मौत

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा और बाइक में खतरनाक भिड़ंत हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय विशाल बाड़ोलिया और उसका दोस्त सुदेश मालवीय डकाचिया (इंदौर) के रहने वाले हैें। दोनों ही बाइक से उज्जैन आए थे। सुदेश का नानाखेड़ा क्षेत्र में ससुराल है। वहां से मिलकर जब दोनों बाइक से जा रहे थे तभी रास्ते में ई-रिक्शा से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में विशाल की मौत हो गई। वह चार बहनों में इकलौता भाई था। सुदेश गंभीर रूप से घायल है। उसकी हालत को देखते हुए परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ई-रिक्शा जब्त कर ली है।

Share This Article