Advertisement

नए ब्रिज की फ्रीगंज तरफ एक ही ब्रांच बनाई जाएगी

टेंडर खुलने का इंतजार, भोपाल में चल रहा मंथन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। फ्रीगंज में बनने वाले नए समानांतर ओवरब्रिज के लिए अब तक निर्माण एजेंसी तय नहीं हो सकी है। लोक निर्माण विभाग ब्रिज ने इसके लिए 16.27 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया है लेकिन तय तारीख निकलने के बाद भी इसकी स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

भोपाल मुख्यालय में टेंडर पर मंथन हो रहा है। ब्रिज की फ्रीगंज तरफ एक ही ब्रांच होगी। सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर सौ साल से ज्यादा पुराने फ्रीगंज ओवरब्रिज के समानांतर ओवरब्रिज बनाने की योजना अभी धरातल पर आने में वक्त लगेगा। वजह यह कि निर्माण एजेंसी का निर्धारण नहीं हो सका है। हालांकि विभाग द्वारा टेंडर जारी किया जा चुका है और इसे खोलने के लिए 13 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन टेंडर खुला या नहीं, इसकी स्थिति अभी तक साफ नहीं हो सकी है। स्थानीय अधिकारियों के पास भी अभी कोई जानकारी नहीं पहुंच सकी है। इससे अधिकारी भी अनिर्णय की स्थिति में हैं। निर्माण एजेंसी तय होने के बाद ही एग्रीमेंट और वर्क ऑर्डर की स्थिति साफ हो सकेगी।

Advertisement

अब भोपाल में क्या हो रहा मंथन…? : ब्रिज निर्माण का टेंडर अब तक खुलने की जानकारी साफ न होने से कई सवाल भी उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या भोपाल में ब्रिज को लेकर नया मंथन हो रहा है? टेंडर खुलने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

दो ब्रांच बनाने का प्रस्ताव नहीं
प्रस्तावित ओवरब्रिज की एक ब्रांच आगर रोड स्थित चामुंडामाता मंदिर के पास रहेगी। दूसरी ब्रांच फ्रीगंज की ओर ग्रांड होटल तरफ रहेगी। इस हिस्से में केवल एक ब्रांच बनाने का प्रस्ताव ही भोपाल भेजा गया है। हालांकि यह संभव है कि नया ब्रिज बनने से टॉवर चौराहा और मक्सी रोड भी जुड़ जाएंगे। इससे लोग दोनों तरफ आसानी से जा सकेंगे।

Advertisement

प्रस्ताव एक ब्रांच का
अभी मैं लंबे अवकाश पर हूं, इस कारण टेंडर खुलने की जानकारी नहीं है। भोपाल में जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें फ्रीगंज तरफ एक ही ब्रांच बनाने की योजना है।
-कुलदीपसिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु

Related Articles