अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास विकास कार्य के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को तोड़ने के बाद मलबा ऐसे ही पड़ा है। हालांकि, मकान मालिक अपने जमींदोज हो चुके आशियानों में से सरिए और अन्य सामान उठाकर ले जा रहे हैं। इसके लिए कोई जेसीबी की मदद ले रहा है तो कोई गैस कटर से लोहा काटकर उन्हें लोडिंग वाहनों में भरकर ले जा रहे हैं।
दरअसल, 11 जनवरी को निजामुद्दीन कॉलोनी में श्री महाकालेश्वर मंदिर के विकास के दायरे में आ रहे 257 मकानों पर कार्रवाई की थी। इसमें तकिया मस्जिद भी शामिल थी। प्रभावित परिवारों को 32 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है। इस दौरान 66 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की योजना है। अधिग्रहित 2.25 हेक्टेयर जमीन पर पार्किंग एवं अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।