सीहोर-उज्जैन के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन

By AV NEWS 2

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा आने वाले समय में सीहोर मेला के दौरान अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर से उज्जैन के मध्य प्रतिदिन तीन स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया पर किया जाएगा।

यह ट्रेन तत्काल प्रभाव से 26 अगस्त तक चलेगी। इन ट्रेनों का शुजालपुर एवं मक्सी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव रहेगा। 09326/09325 सीहोर-उज्जैन-सीहोर स्पेशल(अनारक्षित) गाड़ी संख्या 09326 सीहोर-उज्जैन स्पेशल 26 अगस्त तक सीहोर से प्रतिदिन 11.30 बजे चलकर शुजालपुर 12.20 बजे, मक्सी 13.15 बजे तथा उज्जैन 14.30 बजे आगमन होगा।

दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे चलेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09325 उज्जैन-सीहोर स्पेशल 26 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन 16.00 बजे चलकर मक्सी 16.48 बजे, शुजालपुर 17.45 बजे एवं सीहोर 18.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे चलेगी। 09330 सीहोर-उज्जैन स्पेशल (अनारक्षित) गाड़ी संख्या 09330 सीहोर- उज्जैन स्पेशल 26 अगस्त तक सीहोर से प्रतिदिन 20.30 बजे चलकर शुजालपुर 21.20 बजे, मक्सी 22.20 बजे एवं उज्जैन 23.10 बजे आएगी।

यह ट्रेन 10 फेरे चलेगी। 09334 सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल(अनारक्षित) गाड़ी संख्या 09334 सीहोर-उज्जैन स्पेशल 26 अगस्त तक सीहोर से प्रतिदिन 14.20 बजे चलकर शुजालपुर 15.10 बजे, मक्सी 16.00 बजे एवं उज्जैन 16.45 बजे आएगी। यह ट्रेन 10 फेरे चलेगी। ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य जानकारियों के लिए रेलवे वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Share This Article