दुरंतो सहित 5 ट्रेन में ओटीपी टिकटिंग

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रतलाम रेल मंडल की पांच ट्रेन में तत्काल बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए वन टाइम पासवर्ड(ओटीपी) व्यवस्था शुक्रवार से लागू कर दी गई। दिसंबर अंत तक रतलाम मंडल से गुजरने वाली सारी ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि पांच ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग अब पीआरएस(यात्री आरक्षण केंन्द्र) काउंटरों अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से सिस्टम जनरेटेड ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) सत्यापन के बाद ही होगी। बुकिंग के दौरान यात्री के मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा और सत्यापन होने पर टिकट जारी होगा।
यह होगा फायदा
फर्जी बुकिंग पूरी तरह रुक जाएगी। सही यात्री ही ओटीपी दे पाएंगे। एजेंट अब फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेंगे। ट्रेन निरस्त होने या री-शेड्यूल होने पर यात्री के पास मैसेज जाएगा और वह उसके मुताबिक अपनी तैयारी कर सकेंगे।
इन ट्रेनों में शुरू हुई
12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस
12228 इंदौर- मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस
12239 मुंबई सेंट्रल-हिसार दुरंतो एक्सप्रेस
12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
12953 मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस
यह होगी परेशानी
बगैर मोबाइल के अब तत्काल टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी। सर्वर डाउन होने या ओटीपी नहीं मिलने पर बुकिंग नहीं होगी। इस प्रक्रिया में समय ज्यादा लगेगा।









