OTT पर रिलीज हुई सलमान खान की ‘Tiger 3’

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। यदि आप इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। यह फिल्म थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

हाल ही में टाइगर 3 के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की गई है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3 12 नवंबर 2023 को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।टाइगर 3 ने शानदार ओपनिंग के साथ अपनी शुरुआत की थी। यह फिल्म 5 हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 ने कुल 285 करोड़ की कमाई की।

सिनेमाघरों में शानदार कमाई करने के बाद फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। शनिवार 6 जनवरी को यह अनाउंस किया गया था कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे रही है। बता दें कि एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

advertisement

Related Articles

close