Paatal Lok Season 2 का First Poster रिलीज

By AV NEWS

जयदीप अहलावत की पाताल लोक एक नए सीजन के साथ लौट रही है. प्राइम वीडियो ने एक पोस्टर के साथ नए सीजन का ऐलान किया. वेब सीरीज दर्शकों की सबसे पसंदीदा डार्क क्राइम थ्रिलर में से एक है.

पाताल लोक के दूसरे सीजन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट पोस्ट में जयदीप अहलावत को उल्टा दिखाया गया है, उनके आंख के पास चाकू है, जिसमें खून लगा हुआ है. पोस्ट में लिखा था, “इंटरनेट तोड़ने के लिए अपने हथौड़े का इस्तेमाल, #PaatalLokOnPrime, नया सीजन, जल्द आ रहा है.” मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज कब रिलीज होगी, इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई है.

दूसरे सीजन में कौन से कैरेक्टर्स नजर आने वाले हैं. इसकी डिटेल्स फिलहाल मेकर्स ने प्राइवेट रखी है. सीजन वन में जयदीप अहलावत और इश्वाक सिंह थे, जिन्होंने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और पुलिसकर्मी अंसारी के रूप में अपनी भूमिकाएं निभाई.

जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज कानी, स्वस्तिका मुखर्जी, अनिंदिता बोस जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. कहानी इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक ऊबा हुआ पुलिसकर्मी है और एक दिलचस्प मामला ढूंढना चाहता है. पहले पार्ट के कुल 9 एपिसोड हैं.

Share This Article