Pahalgam Terror Attack : तीन आतंकियों के स्केच जारी ,शाम 6 बजे नई दिल्ली में होगी CCS की बैठक

By AV NEWS 2
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीसीएस (सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति) की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक आज शाम छह बजे नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। फिलहाल वे पहलगाम दौरे पर हैं, उनके दिल्ली वापस लौटने के बाद शाम में यह बैठक होनी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। इस बीच, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है।
सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे। हालांकि, कौन सी तस्वीर किसकी है, यह साफ नहीं हो पाया है।इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है।
यह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *