दर्दनाक हादसा: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत

गंभीर घायल सास का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, बहू को ज्यादा चोट नहीं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पाटपाला के आगे नर्सिंग हॉस्टल के पास की घटना…
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मक्सी रोड पर सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक से अपनी मां-भाभी और भतीजे को लेकर जा रहे युवक को डंपर ने रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि चाचा और एक साल के मासूम भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। भाभी को मामूली चोट आई। हादसे के बाद सडक़ पर खून और मांस के लोथड़े पड़े थे। घटना के बाद डंपर छोडक़र चालक फरार हो गया।
मृतक का नाम गोविंद पिता गंगाराम केलोदिया निवासी सुनवानी गोपाल (देवास) और उसका एक साल का भतीजा लव उर्फ हर्षित है। पंंवासा थाने के एएसआई एमएस अलावा ने बताया कि गोविंद बाइक से अपनी मां तेजूबाई, भाभी किरण और भतीजे लव उर्फ हर्षित को लेकर घर जा रहा था। दोपहर करीब १२.३० से १२.४५ बजे के बीच पाटपाला के आगे नर्सिंग हॉस्टल के समीप उसे तेज गति से आ रहे डंपर क्रमांक आरजे ०९ जीडी ४१२३ ने रौंद दिया। इसमें गोविंद और उसके भतीजे हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तेजूबाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चरक अस्पताल लाया गया जहां से परिजन तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए, जबकि किरण को मामूली चोट आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।
बेटे की लाश गोद में लिए बिलखती रही मां
घटना के बाद किरण अपने एक साल के बेटे लव की लाश को गोद में लेकर जोर-जोर से रोती रही। उसके सामने देवर की लाश और सास बेसुध पड़ी थी। जिसने भी यह दृश्य देखा उसकी आंखों से आंसू छलक गए।
डंपर छोडक़र भाग गया चालक
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सडक़ पर खून और मांस के लोथड़े पड़े थे। धीरे-धीरे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर, मौका पाकर डंपर छोडक़र चालक फरार हो गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। चालक की तलाश जारी है।
महिदपुर से उज्जैन तक आए थे सास-बहू
एएसआई अलावा ने बताया कि किरण महिदपुर में अपने मायके में थी जिसे सास तेजूबाई लेने के लिए आई थी। महिदपुर से बच्चे के साथ सास-बहू बस से उज्जैन आए थे। यहां से गोविंद उन्हें बाइक पर अपने घर ग्राम सुनवानी गोपाल ले जा रहा तभी रास्ते में हादसा हो गया।