Panchayat – 3 का ट्रेलर रिलीज

By AV NEWS

ओटीटी की फेमस सीरीज पंचायत के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं। ये दोनों सीजन काफी हिट रहे हैं। अमेजन प्राइम की इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। सक्सेसफुल दो सीजन के बाद अब इसका तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था।

मार्च महीने में पंचायत 3 की घोषणा की गई थी। तब से ही फैंस को इसकी एक झलक का इंतजार था। सामने आए पोस्टर्स ने भी पंचायत के सचिव जी की जिंदगी को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी थी।

वहीं, अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है।’पंचायत 3′ 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय और फैजल मलिक जैसे कलाकार हैं।

Share This Article