सिंहस्थ से पहले पंचकोशी मार्ग 92 लाख रुपए से होगा जगमग

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आने वाले सिंहस्थ 2028 से पहले 118 किलोमीटर लंबा पंचकोशी मार्ग 92 लाख रुपए की लाइटों से जगमग होगा। यात्रा के दौरान पैदल चलने वाले यात्रियों को रात के अंधेरे में चलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि सभी पड़ावों पर अत्याधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पंचकोसी यात्रा हर साल अप्रैल में आयोजित होती है, लेकिन सिंहस्थ से पहले आयोजित होने वाली यात्रा के दौरान लोगों में उत्साह ज्यादा रहता है। देशभर के श्रद्धालु इसमें सम्मिलित होते हैं। इसके चलते सरकार ने यात्रा के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस) जिला पंचायत एवं विकास विभाग ने 92.63 लाख रुपए का टेंडर जारी कर दिया है।
विभाग द्वारा एजेंसी तय कर यह काम कराया जाएगा। करोहन, नलवा, अंबोदिया, सोडग, जैथल, उंडासा और। पिंगलेश्वर पड़ाव पर ये लाइटें लगाई जाएंगी। हाईमास्ट और कैंपस लाइटिंग कराई जाएगी। विभाग ने 1 अक्टूबर तक टेंडर बुलाए हैं। इसके बाद ठेका देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड का काम भी किया जाएगा।
अभी मार्ग में अंधेरा
पंचकोसी यात्रा के मार्ग पर वर्तमान में जगह जगह अंधेरा है। इस कारण ग्रामीणों को परेशानी आती है। पड़ावों पर्याप्त लाइटिंग की जाती है। कई यात्री अंधेरे में ही यात्रा करते हैं, क्योंकि दिन में गर्मी अधिक होने से रात को ठंडक रहती है। पिछली यात्रा के समय भी रास्ते में अंधेरा अधिक होने से यात्री परेशान रहे।