बायपास पर अलसुबह कसरत कर रहे पंडित को लाठियों से पीटा, फिर लूटा

By AV NEWS 1

नकाबपोश बदमाशों ने डंडे और पाइप से हमला किया, ढाई लाख की सोने की चेन झपटकर भाग निकले

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सुबह तरणताल से कोठी तक राहगीरी का आयोजन चल रहा था। सैकड़ों लोग और शहर के साथ दूसरे जिलों का पुलिस फोर्स लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में लगा था। इसी दौरान कार्यक्रम स्थल से 300 मीटर दूर दो नकाबपोश बदमाशों ने पंडित को लट्ठ व पाइप से पीटकर सोने की चैन लूट ली। घायल पंडित को परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

सेठी नगर में रहने वाले 52 वर्षीय बृजेश पिता ओंकारलाल दवे ने बताया कि मैं रोजाना अलकापुरी-विक्रम नगर बायपास रोड़ पर मॉर्निंग वॉक और कसरत के लिए जाता हूं। रोजाना की तरह रविवार सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर गया था। सुबह करीब 8.30 बजे बायपास स्थित रेलवे क्रासिंग के सामने मेन रोड़ पर खड़े होकर कसरत कर रहा था।

तभी पीछे से दो युवक आए जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उनके हाथों में डंडे व पाइप थे। युवकों ने पास आते ही पैरों में मारना शुरू कर दिया। दवे ने बताया कि मैं कुछ समझ पाता उसके पहले एक युवक ने गले पर झपट्टा मारा और 3 तौला वजनी सोने की चैन झपट ली जिससे गले में भी चोंटे आईं। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक रेलवे क्रासिंग की तरह पैदल चले गए।

रोजाना भीड़ रहती है, आज लोग राहगीरी में चले गए

पंडित दवे ने बताया कि अलकापुरी-विक्रमनगर बायपास पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक और कसरत के लिए आते हैं। मैं भी रोजाना की तरह उस मार्ग पर गया, लेकिन लोग नहीं दिखे। एक-दो लोगों से पूछा तो पता चला कि प्रतिदिन आने वाले लोग लोग आज तरणताल-कोठी रोड़ पर आयोजित राहगिरी में चले गए हैं। हालांकि दिन का समय था। इस कारण इस प्रकार की वारदात होगी इसका अंदाजा नहीं था।

टर्न पर बैरिकेड्स लगाकर खड़े थे पुलिसकर्मी

अलकापुरी-विक्रम नगर टर्न पर यातायात पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाकर पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई थी। यहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर पंडित दवे के साथ लूट की वारदात हुई। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिसकर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे तो वह अपने परिजन के साथ अस्पताल में उपचार कराने आए।

Share This Article