रामघाट से बच्चे के गुम हो जाने से मचा हड़कंप

मां तैयार हो रही थी और परिजन साथ ले गए थे बालक को
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रामघाट पर डेढ़ वर्ष के एक बच्चे के गुम हो जाने से हड़कंप मंच गया। एसडीआरएफ के दल ने बच्चे को तलाश कर मां को सौंप दिया। दरअसल शिप्रा में स्नान के बाद मां तैयार हो रही थी और रिश्तेदार बच्चे को अपने साथ ले गए थे। गुना जिला निवासी महिला मनीषा पिता महेन्द्र चौधरी एक समूह के साथ उज्जैन दर्शन यात्रा पर आई थीं।

समूह में महिला के रिश्तेदार और अन्य लोग भी शामिल थे। सोमवार को महिला अपने डेढ़ वर्ष के लड़के को साथ आए लोगों के पास छोड़कर शिप्रा में स्नान करने चली गई। स्नान के बाद वह तैयार हो रही थी। इस दौरान महिला के साथ आए अन्य लोग बच्चे को अपने साथ लेकर चल दिए।
महिला को जब अपना बेटा नजर नहीं आया तो रामघाट पर उसने हंगामा किया। इस पर एसडीआरएफ का दल महिला के पास पहुंचा और बच्चे के संबंध में जानकारी प्राप्त कर खोजबीन शुरू की। दल में शामिल सुनील मेवाड़ा, विजयसिंह और प्रकाश ने बच्चे की तलाश की तो वह कुछ ही दूरी पर जा रहे समूह के पास था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद सत्यता का पता लगाकर बच्चा मां को सौंप दिया। समूह में शामिल लोगों ने बताया कि मनीषा तैयार हो रही थी और बच्चा गुम ना हो जाए इसलिए वे बच्चे को अपने साथ लेकर चल दिए थे।








