Advertisement

घर से नाराज नाबालिग को पंवासा पुलिस ने मिलाया

उज्जैन। नाराज होकर घर छोडऩे वाली नाबालिग को पंवासा पुलिस ने चंद घंटों में ही ढूंढकर परिवार वालों के सुपूर्द कर दिया। दरअसल पंवासा की रहने वाली महिला ने पुलिस थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह और पति मजदूरी करते हैं। गुरुवार को सुबह दोनों ९.३० बजे मजदूरी के लिए घर से निकले थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घर से निकलते समय पुत्री से थोड़ी सी बहस गई थी। शाम ७ बजे जब वह काम से लौटी तो पुत्री घर में नहीं थी। रिश्तेदारों और परिचितों में तलाश करने के बाद रात ९ बजे उसने पंवासा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। सभी थाने में भी सूचना दी गई। अलग-अलग थानों की टीम जब तलाश में निकली तो नाबालिग रामघाट क्षेत्र में मिल गई।

सीसीटीवी फुटेज ने भी की मदद

Advertisement

पुलिस ने नाबालिग की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। इसमें नाबालिग घर से निकलकर वाहन में बैठते और फिर रामघाट पर उतरती दिखाई दी। इसी आधार पर उसे रामघाट से ढूंढ निकाला गया। नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है।

घर में रखा था देसी कट्टा, भरमार बंदूक-कारतूस, पुलिस ने किए जब्त

Advertisement

उज्जैन। भाटपचलाना के बनवनी रोड पर रहने वाले एक युवक ने घर में देसी कट्टा और भरमार बंदूक छिपा रखी थी। पुलिस ने उसके घर दबिश देकर हथियार जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम संजय पिता भेरुलाल भाटी, जाति मोगिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी बनवनी रोड भाटपचलाना है। उसके पास से 12 बोर का देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक भरमार बंदूक और लोहे के छर्रे बरामद किए हैं।

Related Articles