Sunday, May 28, 2023
Homeपेरेन्टिंग एंड चाइल्डParenting Tips : जानें कुछ खास टिप्स, जो बच्चों के पालन-पोषण में...

Parenting Tips : जानें कुछ खास टिप्स, जो बच्चों के पालन-पोषण में करेंगे मदद

एक अच्छा अभिभावक वह होता है जो बच्चे के हित में कोई भी फैसला लेने की कोशिश करता है. एक अच्छे पेरेंट्स को परफेक्ट होने की जरूरत नहीं होती है. कोई भी परफेक्ट नहीं होता है. कोई भी बच्चा परफेक्ट नहीं है. इस बात को ध्यान में रखना बेहद महत्वपूर्ण है जब हम अपनी अपेक्षाओं को निर्धारित करते हैं.

सफल पेरेंटिंग परफेक्शन हासिल करने के बारे में नहीं है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें उस लक्ष्य के लिए काम नहीं करना चाहिए. पहले अपने लिए उच्च मानक सेट करें और फिर बच्चों के लिए दूसरा. बच्चो के लिए रोल मॉडल की तरह काम करें.

बच्चों से पेरफ़ेकशन की उम्मीद करना ग़लत है. कोई भी पेरेंट परफ़ेक्ट नहीं होता, इसी तरह कोई भी बच्चा भी परफ़ेक्ट नहीं हो सकता.

  • बेहतर होगा बच्चों की कमज़ोरियों और उनकी क्षमता को पहचानें.
  • कभी भी बच्चों की आपस में व दूसरे बच्चों से भी तुलना ना करें, इससे उनमें हीन भावना आएगी.
  • बच्चों को मोटीवेट करें, जब भी वो कुछ बेहतर करें उनकी प्रशंसा करें.
  • सबके सामने बच्चे को बुरा भला ना कहें. बेहतर होगा अकेले में इन्हें समझाएँ.
  • बच्चों के सामने गाली गलौज ना करें.
  • मन कभी सिगरेट शराब का सेवन उनके सामने करें क्योंकि वो आपको ही फ़ॉलो करते हैं.
  • खुद का उदाहरण रखें.
  • उन्हें मारने पीटने से बेहतर है बातों से समझाएँ.
  • उन्हें कम्फ़्टेबल फ़ील करवाएँ ताकि वो आपसे हर बात शेयर करें.
  • उन्हें डराकर ना रखें.
  • उनकी जासूसी ना करें लेकिन उनके फ़्रेंड सर्कल को जानें और नज़र ज़रूर रखें.
  • उनके दोस्त बनें ताकि जब भी ज़रूरत हो वो आपसे मदद ले सकें.
  • उन्हें बातों बातों में कहें कि हम तुम्हारे साथ हैं, ग़लती सबसे हो सकती है.
  • उन्हें टाइम मैनज्मेंट की कला सिखाएँ. टाइम टेबल बनाएँ.
  • गोल सेट करने को कहें लेकिन छोटे गोल हों और रीयलिस्टिक हों.
  • समय का महत्व समझाएँ.
  • उनके साथ योग और exercise करें.
  • फ़िटनेस और हेल्दी खाने का महत्व बताएँ.
जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर