उज्जैन। आचार्यश्री नवरत्न सागर सुरीश्वर मसा के आशीर्वाद से आचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर की प्रेरणा से साध्वी अमितगुणा श्रीजी की निश्रा में श्री पश्र्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव में तीन दिवसीय कार्यक्रम श्री सिद्धचक्र आराधना स्थली केसरियानाथ तीर्थ ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी खाराकुआं पर सहस्त्र फणा पाश्र्वनाथ मंदिर में पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन नवरत्न महिला मंडल द्वारा रखा गया। आज शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन पढ़ाई जाएगी। मंगलवार को पूजन के लाभार्थी मंगलेश कटकानी रहे। जबकि आज बुधवार के पूजन के लाभार्थी बाबूलाल कमलेश मिर्ची सेठ रहेंगे। 26 को पाश्र्वनाथ भगवान के दीक्षा कल्याणक पर महिला मंडल की सामायिक रखी गई है। जानकारी पदमा जैन ने दी।
मिलिट्री स्कूल के लिए रक्षा मंत्री और सीएम को पत्र
उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि के महासचिव संतोष सुपेकर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह और सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर उज्जैन में शीघ्र सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की है। रक्षा मंत्रालय देश में १०० नए सैनिक स्कूल खोल रहा है। इसी योजना के तहत मंदसौर में नया सैनिक स्कूल खुल चुका है। जानकारी संस्था के डॉ. संजय नागर ने दी।
संस्कृत नाट्य समारोह का आयोजन
उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत नाट्य समारोह का आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। अकादमी निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया 28 दिसंबर को नाट्यभारती ‘शृंङ्गेरी’ कर्नाटक द्वारा महाकवि भास विरचित प्रसिद्ध नाटक अभिषेकनाटकम्, 29 को प्रतिभा सांस्कृतिक संस्थान नई दिल्ली द्वारा महाकवि भास विरचित प्रसिद्ध नाटक कर्णभारम् एवं 30 को श्रीरङ्ग संगीत एवं कला संस्थान ग्वालियर द्वारा महाकवि भवभूति विरचित महावीर चरित संस्कृत नाटकों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
प्रतियोगिता में अफराज ने जीता गोल्ड
उज्जैन। गुरु ग्राम हरियाणा में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में हरियाणा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय मेन फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मप्र के 15 सदस्यीय दल ने सहभागिता की। इसमें उज्जैन के अफराज खान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
चंदेसरा में जन कल्याण शिविर आयोजित
उज्जैन। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत चंदेसरा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिनके द्वारा शिविर में विभिन्न समस्याओं को लेकर आए 239 आवेदनो में से 224 का निराकरण किया गया। शिविर में धनेश डाहरे, अजयसिंह हरोड़, मोहित पठाडे, विपिन करेरिया आदि उपस्थित रहे।