8 लोगों को थाने में बैठाकर पुलिस कर रही पूछताछ
उज्जैन। चिंतामण के पास स्थित एक फार्म हाउस में पार्टी के दौरान इंदौर से आई युवतियों और ग्रामीणों के बीच मारापीटी हुई और जमकर लात-घूंसे चले। चिंतामण पुलिस 8 लोगों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया फार्म हाउस इंदौर-उन्हेल बायपास पर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फार्म हाउस में पार्टी का आयोजन किया गया था। इसके लिए इंदौर से युवतियां बुलाई गई थीं। इनके डांस के दौरान ही विवाद के हालात बन गए और मारापीटी शुरू हो गई। बताया जाता है कि युवतियों के साथ आए एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया है। पुलिस ने राजकिशोर, नीलेश , अभिषेक , कुलदीप, लक्ष्मण, नारायण, अंशुल मनीष को थाने पर बैठाया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
केड़ों से भरा ट्रक पकड़ाया
उज्जैन। हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने शनिवार रात ताजपुर-जम्बूरा बायपास पर ट्रक रोका। उसमें पशु भरे थे। ट्रक चालक व उसके साथी संगठन के लोगों पर पत्थरबाजी कर भाग गए। पंवासा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पशुओं को मुक्त कराया।
पुलिस ने बताया कि बरखेड़ा कायथा थाना विजयगंज मंडी निवासी धीरज कुमावत पिता महेशचंद्र कुमावत की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और म.प्र. आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार हिंदूवादी संगठन के लोगों द्वारा ट्रक में अवैध तरीके से पशुओं का परिवहन करने की सूचना पर उसका पीछा किया और ताजपुर-जम्बूरा के बीच उसे रोका था। ट्रक में चार केड़े, दो गाय भरे थे जबकि एक केड़ा मृत हालत में मिला। कुल 9 पशु और 35 लीटर कच्ची शराब ट्रक से जब्त हुई है। ट्रक दिल्ली पासिंग है।