श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण महापर्व कल से

उपाश्रयों में 8 दिन तक उपासना का दौर, 27 को क्षमापना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कर्मों की निर्जला और प्रायश्चित का महापर्व पर्यूषण बुधवार 20 अगस्त से प्रारंभ हो रहे हैं। श्वेतांबर जैन समाज के पर्व 20 से 27 अगस्त तक चलेंगे। पर्यूषण पर्व में 24 अगस्त को जन्मवाचन महोत्सव होगा और 27 अगस्त को क्षमापना होगी। दिगंबर समाज के पर्यूषण पर्व 27 अगस्त से प्रारंभ होंगे।
शहर के प्रमुख जैन मंदिर श्री सिद्ध चक्र केशरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ, हीरविजय सूरीश्वर बड़ा उपाश्रय खाराकुआ, नागेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर अरविंद नगर हीरामिल, शांतिनाथ जैन मंदिर छोटा सराफा में प्रतिदिन कई कार्यक्रम होंगे। समाज के राहुल कटारिया ने बताया कि प्रतिदिन मंदिरों में सामूहिक प्रतिक्रमण, पूजन, अभिषेक, प्रवचन होंगे। रात को अलग-अलग स्वरुपों में भगवान की अंगरचना होगी। पर्यूषण के लिए मंदिरों में सजावट की गई हैं। जिन मंदिरों में मुनिवर चातुर्मास कर रहे हैं, वहां विशेष रूप से तैयारियां चल रही है। यहां रोज प्रवचन भी हो रहे हैं। खाराकुआ स्थित बड़ा उपाश्रय में रोज आचार्य जगच्चचंद्र सूरीश्वर मसा के प्रवचन हो रहे हैं। वे यहां चातुर्मास के लिए विराजित हैं।
पर्यूषण में करेंगे कठिन उपवास
प यूर्षण के दौरान कई समाजजन कठिन उपवास करते हैं। कुछ लोग पूरे आठ दिन या अधिक समय तक सिर्फ जल ग्रहण करते हैं। सभी समाजजन इन दिनों हरी सब्जियों का त्याग करते हैं। इन दिनों सूर्यास्त उपरांत भोजन सभी के लिए त्याज्य है।
यहां होंगे प्रमुख आयोजन
श्री शान्तिनाथजी मंदिर, छोटा सराफा: डॉ. श्री विद्युतप्रभाश्रीजी की सुशिष्या डॉ. नीलांजता श्रीजी आदि वाणा की पावन निभा में कार्यक्रम होंगे। 20 अगस्त को पर्युषण आराधना कार्यकम, 21 को अष्टान्हिका व्याख्यान, 22 को प्रवचन, कल्पसूत्र व पाँच ज्ञान की बोली। 23 को प्रवचन, कल्पसूत्र वोहराना व ज्ञान पूजा व वांचन, श्री मणिधारी डावा गुरुदेव की 859वीं पुण्यतिथि, कल्पसूत्र प्रवचन (भगवान महावीर के 27 अव) श्री देवचन्द्रजी म.सा. की पुण्यतिथि। 24 अगस्त को प्र्रवचन के बाद भगवान महवीर जम्मवांचन सुबह 10.30 बजे से। इसके बाद स्वामी वात्सल्य। 25 अगस्त को प्रवचन श्री अवति पाश्र्वनाथ तीर्थ में जन्म वाचन 2 बजे से, 2६ अगस्त को प्रवचन एवं वारसी सूत्र व दर्शन की बोली। 2७ अगस्त सूत्र वांचन प्रात: 6 बजे सामूहिक चैत्य परिपाटी एवं संवत्सरी प्रतिक्रमण शाम 4 बजे से। प्रतिदिन अंगरचना प्रवचन प्रात: 9.15 से 10.15 तक।
श्री महावीर भवन जैन स्थानक, नमकमंडी: राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट, गुरुदेव श्री आनंदऋषि की सुशिष्या सुशिष्या मालव कीर्ति गुरुवर्या श्री कीर्तिसुधा जी म.सा., श्री नूतनप्रभा जी, श्री आराधना श्रीजी, वयोवृद्धा श्री भक्ति श्रीजी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में कार्यक्रम। प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक दर्शन, प्रतिक्रमण व प्रवचन, दोपहर में सांस्कृतिक आयोजन, प्रतिक्रमण प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से। 28 अगस्त को सुबह 7.30 से 10.30 तक सामूहिक पारणा महोत्सव। 5 सितंबर को सामूहिक क्षमापना महोत्सव, तपस्वी सम्मान, प्रतिभा सम्मान श्री महावीर भवन जैन स्थानक, नमकमंडी व स्वामी वात्सल्य-श्री महावीर जैन धर्मशाला, रंगमहल।









