बिहार से महाकाल दर्शन करने आए यात्री का ट्रेन में मोबाइल चोरी

उज्जैन। ट्रेनों में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब बिहार से भगवान महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए यात्री का मोबाइल ट्रेन से चोरी हो गया। उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था तभी अज्ञात बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। यात्री ने बुधवार सुबह उज्जैन पहुंचकर जीआरपी को शिकायत की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, बिहार के सारसा के रहने वाले सुनील कुमार सिंह अपनी पत्नी कविता सिंह के साथ मंगलवार सुबह 10.15 बजे गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे। पेशे से बिजनेसमैन सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने एस-7 स्लीपर कोच में पहुंचकर उन्होंने अपना मोबाइल अपर बर्थ पर चार्जिंग पर लगाया और नीचे सीट पर बैठ गए।
ट्रेन के दानापुर पहुंचने पर कुछ पैसेंजर ट्रेन में चढ़े जिससे कोच में भीड़ हो गई। इसी दौरान किसी ने मोबाइल चुरा लिया। जब फोन करने के लिए मोबाइल देखा तो वह जगह पर नहीं था। आसपास यात्रियों से पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह करीब 9 बजे उज्जैन पहुंचने पर जीआरपी थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत की। फोन की कीमत 13 हजार रुपए है।