बदमाशों ने ट्रेनों से ट्रॉली बैग, जेवर से भरा पर्स, लेपटॉप, मोबाइल चुराए
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो अपने सामान की सुरक्षा स्वयं को करना होगी। चोरों की गैंग जनरल, स्लीपर और एसी कोच में वारदातें कर रहे हैं। मंगलवार को जीआरपी थाने में चोरी के पांच केस दर्ज हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद हरियाणा में रहने वाली 40 वर्षीय सोनिका त्यागी पति गौरव त्यागी नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही थी।
उज्जैन स्टेशन के पहले उसका लेडिस पर्स अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया जिसमें सोने का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया व अन्य सामान रखा था।
इसी प्रकार रीवा निवासी संदीप पिता प्रदीप भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस से इंदौर के लिए यात्रा कर रहा था। उसका लेपटॉप चलती ट्रेन से चोरी हो गया। इंदौर निवासी रोहित पिता हरिप्रसाद का रणथम्बोर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से ट्रॉली बैग चोरी हुआ। वह इंदौर से जयपुर की यात्रा कर रहा था। मुंबई निवासी प्रदीप पिता राजेन्द्र उज्जैन दर्शन करने आया था। यहां देवदर्शन के बाद वह वीरांगना लक्ष्मीबाई बांद्रा एक्सप्रेस से मुंबई जाने के लिए ट्रेन में बैठा। उसका मोबाइल इज्ञात बदमाश ने चुरा लिया।
टिकट विंडो पर भी नहीं सुरक्षा
ट्रेनों के साथ ही बदमाशों द्वारा स्टेशन परिसर में भी यात्रियों को निशाना बनाया जा रहा है। टिकिट विंडो से अनूपपुर निवासी रोहित पिता भगतलाल का मोबाइल चोरी हुआ। उसने जीआरपी थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।