यात्री देख सकेंगे प्रकृति के हसीन नजारे

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 26 से वीकेंड पर चलेगी, आज से शुरू होगी बुकिंग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक साइड के लिए एसी चेयर कार का किराया होगा 265 रुपए, नॉन एसी चेयरकार के लिए प्रति पैसेंजर को देना होंगे 20 रुपए

अक्षरविश्व न्यूज
उज्जैन। प्रकृति की हसीन वादियों को निहारने का शौक रखने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए पातालपानी-कालाकुंड हरिटेज ट्रेन का संचालन 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन हर शनिवार-रविवार चलाई जाएगी। हालांकि, पातालपानी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को सडक़ मार्ग से ही जाना होगा। ट्रेन की यह यात्रा महू तहसील के घने जंगलों, ऊंची-नीची पहाडिय़ों, झरनों और पक्षियों की चहचहाहट के बीच से गुजरती है जिससे यात्रियों को अद्भुत अनुभव मिलता है।

दरअसल, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन पातालपानी-कालाकुंड शुरू की जा रही है। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी ट्रेन कालाकुंड से दोपहर 3.34 बजे चलकर शाम 4.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार सी-१ व सी-2 एवं तीन नॉन एसी चेयरकार डी-1, डी-2 और डी-3 रहेंगे।

यह रहेगा ट्रेन का किराया
हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक साइड के लिए एसी चेयरकार का किराया 265 रुपए होगा, वहीं नॉन एसी चेयरकार का टिकट 20 रुपए प्रति पैसेंजर रहेगा।

ऐसे करें बुकिंग
पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग 24 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव और संरचना के संबंध में जानकारी के लिए पैसेंजर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख कर सकते हैं।

Related Articles

close