कोठी रोड पर 5 जनवरी से शुरू होगी राहगीरी

तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सर्दी के मौसम में एक बार फिर राहगीरी शुरू होने वाली है। इस बार यह आयोजन 5 जनवरी से कोठी रोड पर होगा। आयोजन के संबंध में शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। यह उत्सव सेहत के प्रति जागरूकता लाने और सुबह की सैर को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
इस बार 5 जनवरी को तरणताल से कोठी रोड तक राहगीरी का आयोजन किया जाएगा। सीएम डॉ.मोहन यादव का शामिल होना प्रस्तावित है। बैठक में जानकारी दी कि मार्ग के दोनों तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे, साथ ही उत्सव के लिए स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि शहर के समस्त दर्शनीय स्थलों के बैनर आयोजन के दौरान लगाए जाएं। जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन भी किया जाए। बैठक में पिछले उत्सव के लिए नवाचार पर विचार किया गया।
बैठक में यह मौजूद थे- बैठक में जिला पंचायत सीईओ जय िसिंह, एडीएम अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा, विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, कपिल यार्दे एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को भी इस उत्सव में प्रदर्शित करने पर चर्चा हुई। साथ ही डमरू वादन, योग, ध्यान, मलखंब, रस्साकशी, जिम्नास्टिक जैसे खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, राहगीरी उत्सव के दौरान लाइव पेंटिंग, उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय स्थलों और सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित पेंटिंग ब नाने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा, मोटे अनाज से निर्मित विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।