Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
सड़क हादसों से सहमे लोग, उन्हेल-नागदा सड़क चौड़ीकरण की मांग
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारसड़क हादसों से सहमे लोग, उन्हेल-नागदा सड़क चौड़ीकरण की मांग

सड़क हादसों से सहमे लोग, उन्हेल-नागदा सड़क चौड़ीकरण की मांग

उज्जैन/उन्हेल। उज्जैन- जावरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसमें उन्हेल से नागदा 20 किलोमीटर की सड़क पर आये दिन 2-3 हादसे हो रहे हंै और लोगों की मृत्यु भी हो रही है। जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं।

हादसों की मुख्य वजह मार्ग का चौड़ा न होना है। इस हाइवे पर तेजी से बढ़ रहे हादसों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग सरकार के समक्ष रखी है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसकी मांग उठाते आए हैं लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणजनों का कहना है उन्हेल नागदा मार्ग पर लगभग 70 प्रतिशत भूमि सरकार की है जिसको लेकर सरकार उन्हेल-नागदा सड़क चौड़ा कर सकती है।

फोर लेन का मामला अटका

उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे को फोरलेन में तब्दील करने का मामला अधर में लटका दिखाई दे रहा है। टू-लेन रोड का निर्माण करने वाली कंपनी टॉपवर्थ पर एमपीआरडीसी का 69 करोड़ रु. बकाया है, राशि जमा नहीं होने से फोरलेन का मामला अधर में अटक है। गौरतलब है कि उज्जैन-जावरा 90 किमी लंबा मार्ग है, जो कि वर्तमान में स्टेट हाईवे नंबर 17 है। इस पर अधिकांश मोड़ होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर