Advertisement

अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे जन

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल में की शिकायतों-आवेदनों पर सुनवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के सामने मंगलवार को जनसुनवाई में अतिक्रमण और दबंगई के मामले पहुंचे। उन्होंने संबंधित अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पहला मामला: नागदा के ग्राम पिपलोदा सागोती माता से आया। यहां के बाबूसिंह के खेत का सीमांकन नहीं हो रहा है। खेत जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण है। कलेक्टर ने एसडीएम नागदा को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

दूसरा मामला: बडऩगर के पलदुना का था। यहां की सुशीला का कहना था कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि से बरसात का पानी निकालने के मार्ग पर दबंग ने कब्जा कर लिया है। इससे पानी की निकासी उनके खेत से नहीं हो रही है और फसलों को नुकसान हो रहा है। एसडीएम बडऩगर को स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

तीसरा मामला: बडऩगर तहसील के ग्राम बमनापाती का था। यहां की राजूबाई ने कलेक्टर को बताया कि उनकी कृषि भूमि से आज तक अतिक्रमण नहीं हटा है। तहसीलदार बडऩगर को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

चौथा मामला: घट्टिया तहसील के रातडिय़ा से आया। यहां के बाबूलाल ने बताया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। इस पर एसडीएम घट्टिया को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles