बलेड़ी में दो समाज के लोगों में चले लट्ठ

एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे, 9 गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 8 दिसंबर को इंगोरिया थाना क्षेत्र के बलेड़ी में दो समाज के लोगों में जमकर लट्ठ चले जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। इंगोरिया पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। वहीं एक समाज के लोग एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बलेड़ी में रहने वाले पदम सिंह पिता दयाराम पंवार मोंगिया ने गुर्जर समाज के चिचौडिय़ा निवासी जुवान सिंह, भूरा, चैनसिंह, राधेश्याम, मेहरबान, विक्रम, मानसिंह, गोकुल, नरसिंह के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं दूसरे पक्ष से अजय पिता इंदर सिंह गुर्जर 19 वर्ष निवासी चिचौडिय़ा ने मोंगिया समाज के पदम, लालसिंह, शिवनारायण, राहुल, शिवा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया।
दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश की बात को लेकर विवाद चल रहा था। मारपीट में राजेश पिता दयाराम को गंभीर चोंटे आई वहीं 5 अन्य भी घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। इसके बाद मोंगिया समाज के लोग एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंच गए। इधर पुलिस ने गुर्जर समाज के 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।