पॉश कॉलोनी अमरनाथ एवेन्यू में सियारों का झुंड, बच्चों पर लपक रहे, लोगों में दहशत

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। इंदौर रोड स्थित अमरनाथ एवेन्यू कॉलोनी में पिछले दो दिनों से सियार का एक झुंड देखे जाने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। रात के समय घरों के बाहर खेलते और भागते हुए सियार दिखने से कई परिवारों ने अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर निकलने से रोक दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि सियार रात और दिन दोनों समय कॉलोनी में दिखाई दे रहे हैं। डीएफओ अनुराग तिवारी ने बताया कि उनके पास भी इसकी जानकारी आई है। जानवर की पुष्टि के लिए टीम भेज दी है। सियार के होने की पुष्टि होते ही रेस्क्यू की कार्रवाई की जाएगी।
तीन तरफ कवर्ड है कॉलोनी
अमरनाथ ऐवेन्यू की गिनती शहर की पॉश कॉलोनियों में होती है। करीब छह साल पहले विकसित इस कॉलोनी में २७५ प्लॉट हैं। इनमें से 125 पर मकान बन चुके हैं और लोग भी रहने आ गए हैं। कॉलोनी सामने को छोडक़र तीन तरफ से कवर्ड है। सामने की ओर तार फैसिंग हैं। सियार के झुंड को बड़े बगीचे में देखा जा रहा है।
झुंड में शामिल सियारों की संख्या 5 है। यह रात के साथ दिन में भी दिख रहे हैं और बच्चों पर लपक रहे हैं। अमरनाथ एवेन्यू रहवासी समिति अध्यक्ष सब्बलसिंह ने बताया कि सियारों से बच्चों को खतरा हो सकता है। फिलहाल परिजन बच्चों को बाहर नहीं जाने दे रहे हैं।









