सुरक्षा में 32 पुलिसकर्मी और 18 होमगार्ड का फोर्स
सहायता केन्द्र पर थाना प्रभारी की ड्यूटी, मंदिर में 20 पुलिसकर्मी तैनात
उज्जैन।महाकाल लोक लोकार्पण के बाद से शहर में महाकालेश्वर मंदिर दर्शनार्थियों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। जिसके मद्देनजर पुलिस का अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाकाल लोक में सुरक्षा के मद्देनजर कुल 32 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई जा रही है। इसके अलावा 18 होमगार्ड के जवान भी दो शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं। पार्किंग स्थित पुलिस सहायता केन्द्र पर थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
हालांकि इनकी ड्यूटी शिफ्ट से रहती है और जिले के थानों से प्रभारी स्तर के अधिकारी को तैनात किया जा रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिये सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी सहित 20 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया है। वहीं कार्तिक मेला में अस्थाई चौकी बनाकर सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी के साथ 12-12 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वर्तमान में मेले में भीड़ अधिक नहीं है। भीड़ बढने पर पुलिस फोर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
इंदौर रोड पर ट्रैफिक का दबाव
महाकाल लोक देखने के लिये देश भर के लोग ट्रेन, बस के अलावा अपनी कार व अन्य वाहनों से भी उज्जैन पहुंच रहे हैं। महाकाल लोक आने वाले वाहनों की संख्या इंदौर रोड पर अधिक है इस कारण इस रोड पर शनिवार, रविवार को ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है।
रविवार को डेढ़ लाख सामान्य दिनों में 60 हजार
महाकाल लोक देखने वालों की संख्या शनिवार और रविवार को अत्यधिक रहती है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रविवार को डेढ़ लाख से अधिक लोग महाकाल लोग आ रहे हैं जबकि शनिवार को इनकी संख्या एक लाख के करीब रहती है। सामान्य दिनों में 50-60 हजार लोग पहुंच रहे हैं। बता दें कि आमतौर पर श्रावण-भादौ मास में शनिवार, रविवार और सोमवार को महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था लेकिन अब यह सिलसिला हर माह बना हुआ है।
तीन स्थानों पर करा रहे पार्किंग
महाकाल लोक स्थित त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग में रविवार के दिन सिर्फ दो पहिया वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है। तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग भील समाज धर्मशाला व कर्कराज मंदिर के पास मैदान में रखी गई है। सामान्य दिनों में त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग फुल होने पर भी उक्त स्थानों पर वाहन पार्क कराये जा रहे हैं।
इनका कहना है…. महाकाल लोक लोकार्पण के बाद से ही शहर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार-रविवार को यह संख्या और बढ़ जाती है जिस कारण लोगों की सुरक्षा के अलावा वाहन पार्किंग, भीड़ प्रबंधन व अन्य व्यवस्थाओं के लिये अतिरिक्त फोर्स लगाया जाता है वहीं मंदिर समिति के प्रायवेट सुरक्षाकर्मी भी लगे हैं। -ओ.पी. मिश्रा,सीएसपी महाकाल
दर्शनार्थी बढ़े तो महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसादी की कमी हो गई
काउंटर्स पर लग रही लंबी कतार
उज्जैन। इन दिनों महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसादी की कमी हो रही है। मंदिर में बनाए गए 6 काउंटर पर प्रसादी के लिए लंबी कतार लगी रहती है। आज सुबह भी यही स्थिति बनी रही। दो-तीन घंटे में प्रसादी की एक गाड़ी पहुंचती है इसके बाद भी प्रसादी कम पड़ रही हैं।श्री महाकाल लोक देखने के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु देशभर से आ रहे हैं। रविवार को भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे।
श्री महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु काउंटर प्रसाद के लिए पहुंचते हैं। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 6 काउंटर बनाए गए हैं। भीड़ अधिक होने के कारण प्रसाद काउंटर्स पर दिनभर लंबी कतार लगी रहती है।
आज सुबह भी सभी प्रसादी काउंटर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी। लड्डू प्रसादी इकाई से दो-तीन घंटे में प्रसाद लेकर एक गाड़ी पहुंंचती है। एक गाड़ी में करीब दो क्ंिवटल प्रसादी आती है। प्रसादी लेकर वाहन दिनभर मंदिर पहुंचते हैं।
चार तरह के पैकेट हैं लड्डू प्रसाद के…. मंदिर में लड्डू प्रसादी के छह काउंटर बनाए गए हैं। मंदिर समिति द्वारा एक किलो, आधा किलो, 200 ग्राम और 100 ग्राम के पैकेट तैयार करवाए जाते हैं। इनमें एक किलो प्रसाद की दर ३०० रुपए, आधा किलो 150 रुपए, 200 ग्राम 70 रुपए और 100 ग्राम 35 रुपए हैं। भीड़ अधिक होने के कारण काउंटर पर जो कुछ ही देर में खत्म हो जाते हैं।